“Celebrating International Day of Yoga”
आज दिनांक :- 21/06/2021 (सोमवार) को के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन करमाटांड ,बेंगाबाद ,गिरिडीह में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस Zoom App द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री मान शैलेन्द्र कुमार, सचिव श्री मान रणविजय शंकर, प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार,उप प्राचार्य श्री अजित कुमार सिंह, प्रो विनोद कुमार सुमन, प्रो नूतन शर्मा, प्रो शंकर सिंह, प्रो पवन कुमार सुमन, प्रो सीमा कुमारी, प्रो अमर कुमार सुधांसु प्रो गौतम कुमार गुप्ता, प्रो सुमित सहगल,सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, बी एड सत्र :- 2019-21 , बी एड सत्र :- 2020-22 एवं डी एल एड सत्र:- 2019-21 डी एल एड सत्र :- 2020-22 के सभी प्रशिक्षणार्थियो ने प्रो नूतन शर्मा के नेतृत्व में एक साथ योगाभ्यास किया साथ ही शपथ लिया कि हम सब सिर्फ 21 जून को ही योग नहीं करेंगे बल्कि प्रत्येक दिन योग करेंगे एवं निरोग रहेंगे । वैश्विक महामारी की इस विकट परिस्थितियों में भी इस महाविद्यालय के द्वारा सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया और आने वाले समय में भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री मान शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि :- प्रत्येक व्यक्ति को योग करनी चाहिए एवं इसे नित्य प्रतिदिन करनी चाहिए । योग करने से मनुष्य का तन- मन स्वस्थ रहता है ।
प्रो विनोद कुमार सुमन ने कहा कि:- इस वैश्विक महामारी में योग की महत्ता सार्थक हो गया। जिस महामारी से पूरा विश्व में आफत मची वही योग करने से निरोग भी हुए इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करनी चाहिए।
प्रो नूतन शर्मा ने कहा कि :- प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति कभी रोगी नहीं होता। अपने दिनचर्या में योग को भी स्थान देनी चाहिए।
इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षणार्थियो ने ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े रहे एवं एक साथ योगाभ्यास किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो शंकर सिंह, विभागाध्यक्ष, डी एल एड के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया ।