Alumni

इस संस्थान में शिक्षक शिक्षण प्रणाली, प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन व मित्रवत व्यवहार, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और व्यावहारिक प्रशिक्षण का स्तर सराहनीय है। समाज की उन्नति के लिए एवं एक सशक्त राष्ट्र और समाज बनाने के लिए टीचर एजुकेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और संस्थान से हमारी यही अपेक्षा है कि इस क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगों का अमल एवं अनुसरण करते हुए संस्थान एक बेहतर शिक्षक बनाने का महत्वपूर्ण केंद्र बनें!
KN Bakshi College of Education संस्थान शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है। यहाँ का पाठ्यक्रम शिक्षण कौशल को विकसित करने में सहायक है। शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद अच्छा है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहती है। प्रयोगात्मक शिक्षण (practical teaching) और प्रशिक्षकों का सहयोग सराहनीय है।
मैं रागिनी कुमारी, सत्र 2013-2014 प्रथम वर्ष की छात्रा हूँ। मैं आपलोगों के समक्ष इस महाविद्यालय का अनुभव व्यक्त करना चसहती हूँ। उस समय प्राचार्य डॉ० लालमनी प्रजापति थे। उनका प्रशिक्षणर्थियों के प्रति उदार एवं मददगार व्यवहार था। कभी कभी इनके कक्षा में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इनके कक्षाएँ हमेशा से ज्ञान वर्धन एवं मंनोरंजन दायक रहता था। इनके द्वारा दिए गए शिक्षा आज भी प्रेरणा दायी है।
My journey in K. College of Education was a memorable experience. The education, faculty support, and extracurricular activities helped me grow in every way. The practical exposure and placement cell gave me a great start to my career. Truly, K. Education is an excellent option for aspiring students.
One of the best institutions providing all trainees training facility and great students friendly environment in the campus. Always feels lucky to be part of college family.

Download Prospectus